Search This Blog

Sunday, April 30, 2017

Use Of Ought To

Ought का अर्थ चाहिए होता है और इसके प्रयोग निम्नलिखित हैं :
Uses of Ought are given below:

(a) कर्तव्य या नैतिक अनिवार्यता (For Duty or Moral Obligation) के लिए :
1. हमें अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चहिए ।
We ought to obey our parents.
2. हमें अपना कर्तव्य करना चाहिए ।
We ought to do our duty.

(b) Negative Sentences में 'Ought not' का प्रयोग करते हैं ।
1. तुम्हें बहुत ज्यादा सिगरेट नहीं पीनी चाहिए ।
You ought not smoke so much.
2. तुम्हें यात्रा करते हुए इतना सारा नकद नहीं रखना चाहिए ।
You ought not carry so much money while travelling.

(c) Past Tense में कर्तव्य के लिए 'Ought to have' का प्रयोग करते है । (Example 1)
परन्तु Reported Speech में 'Ought to' नहीं बदलता है । (Example 2) 
1. तुम्हें कल घर चले जाना चाहिए था ।
You ought to have gone to home yesterday.
2. अशोक ने कहा कि उसे चले जाना चाहिए था ।
Ashok said that he ought to go.

(d) अध्ययन पर आधारित विश्वास के लिए (For belief based on study) :
1. तुम्हारी माँ बहुत सालों से विद्यालय में पढ़ा रही है । वो तो अच्छी अध्यापिका होगी ।
Your mother has been teaching in school for many years. She ought to be a good teacher.

No comments:

Post a Comment